
Viral Video: मुर्गा जब बोलने लगा 'अल्लाह-अल्लाह', तो सुन उड़ गए लोगों के होश
Zee News
Rooster Shouted Allah: ईद के मौके पर इस वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. इसमें देखा जा सकता है कि पहले एक शख्स अल्लाह बोलता है, उसके फौरन बाद ही मुर्गा भी सुनकर अल्लाह-अल्लाह बोलने लगता है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक मजेदार और फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर बेसाख्ता हंसी आ जाती है. इसी तरह हालिया दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि जिसे देख कर आपका हैरान होना और हंसना लाज़िमी है. क्योंकि उस वीडियो में मुर्गा ऐसी आवाज़ निकाल रहा है जो आपको अचंभा में डाल देगा. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहले अल्लाह बोलता है, उसके फौरन बाद ही मुर्गा भी सुनकर अल्लाह-अल्लाह बोलने लगता है. लोग इस वीडियो में मुर्गे की आवाज़ सुनकर हैरान हैं, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि मुर्गा भी इंसानों की तरह बोल सकता है.More Related News