
Viral Video: दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस स्टाफ की गुंडागर्दी, रेहड़ी लगाने वाले को जमकर पीटा
Zee News
सिविल डिफेंस स्टाफ की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वर्दी पहने दो लोग रेहड़ी वाले को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि अब पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस स्टाफ (Civil defense staff) की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें खाकी वर्दी पहने दो लोग सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले शख्स को रोड पर नीचे गिराकर लात और जूतों से जमकर पीटते नजर आ रहे हैं. जब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के वरिष्ठ अधिकारी से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि, 'ये वायरल वीडियो नॉर्थ- ईस्ट दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके का है, जिसे मौका-ए-वारदात पर मौजूद एक शख्स ने 29 मई को अपने फोन से रिकॉर्ड किया था. हमने इस मामले की जांच करते हुए 30 मई को पीड़ित ने गोकुलपुरी थाने में संपर्क किया और पीड़ित के बारे में जानकारी जुटाई, जिसमें अंकित का नाम सामने आया.'More Related News