
VIRAL VIDEO: थूक लगाकर रोटियां बनाने वाले एक और शख्स का वीडियो वायरल, Delhi Police ने पकड़ा
Zee News
पिछले एक महीने में ये तीसरी घटना है जब रोटी पर थूक लगाकर सेकने वाले किसी शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. मेरठ, गाजियाबाद के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके से ये वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक शख्स रोटी पर थूक लगाकर उसे तन्दूर में सेकता हुआ नजर आ रहा है. जब ये वीडियो दिल्ली पुलिस (Delhi Police) तक पहुंचा तो अधिकारियों ने खुद ही सुमोटो लेते हुए इस मामले पर FIR दर्ज कराई और होटल की पहचान कर वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, दोनों की पहचान मोहम्मद इब्राहिम (40) और साबी अनवर (22) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के ख्याला इलाके में चांद होटल चलाते हैं.More Related News