
Viral News: 5 बहनों ने मरे हुए भाई को बांधी राखी, दुखभरी दास्तां सुन निकल आएंगे आंसू
Zee News
Rakshabandhan 2021: मृत शख्स की बहनों ने कहा कि वो भाई को बिना राखी बांधे अंतिम संस्कार के लिए नहीं जाने देंगी. राखी बांधने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा.
नलगोंडा: तेलगांना के नलगोंडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 बहनों ने रक्षाबंधन के दिन अपने मरे हुए भाई को राखी बांधी. ये मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. तेलंगाना टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते शनिवार की शाम को चिंतापल्ली लक्ष्मैया की 5 बहनें उनके घर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आई थीं. अगले दिन रविवार को रक्षाबंधन की सुबह चिंतापल्ली की तबियत अचानक खराब हो गई और वो जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद उनकी मौत हो गई. चिंतापल्ली की उम्र 59 साल थी.More Related News