
Viral News: महिला ने हसिया से काट दिया शख्स का Private Part, कर रहा था Rape करने की कोशिश
Zee News
Woman Cut Private Part Of Rape Accused: आरोपी ने जब महिला को नहीं छोड़ा तो पीड़िता ने खटिया पर रखे हसिया से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद महिला ने खुद पुलिस चौकी पहुंचकर वारदात के बारे में पुलिस को बताया.
सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के उमरीहा गांव में एक महिला ने अपने घर में घुसे एक शख्स का प्राइवेट पार्ट हसिया से काटकर अलग कर दिया. पुलिस के मुताबिक, शख्स घर में घुसकर उसके साथ कथित रूप से रेप करने की कोशिश कर रहा था. सीधी जिले के खड्डी पुलिस चौकी के एसआई धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि गुरुवार रात को करीब 11 बजे रमेश साकेत महिला के घर में जबरदस्ती घुस गया और महिला के साथ कथित रूप से जोर-जबरदस्ती करने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया.More Related News