
Viral News: दुल्हन ने की दुर्जन भर दूल्हों से शादी, मां तक को नहीं लगी भनक; फिर ऐसे फूटा भांडा
Zee News
Girl Married To Dozens Of Grooms: लड़की पहले लड़कों से शादी करती थी और फिर मौका मिलते ही उनके घर से भाग जाती थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है.
चित्तौड़गढ़: किसी के लिए भी शादी जीवन का एक खास मौका होता है. लेकिन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रहने वाली एक लड़की ने दर्जन भर से ज्यादा लड़कों से शादी की और भाग गई. पुलिस अभी भी सटीक नंबर का पता नहीं लगा पाई है कि लड़की ने कितने लड़कों से शादी की है. दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का नाम नेहा है. पुलिस ने नेहा और उसकी साथियों सीमा शेख और लक्ष्मी को पकड़ लिया है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.More Related News