![Viral: कभी 6 रुपये था Mumbai के Taj Hotel के 1 कमरे का किराया, आज आम आदमी की हैसियत से बाहर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/09/893440-six-rupees-per-night-for-taj-hotel-mumbai.jpg)
Viral: कभी 6 रुपये था Mumbai के Taj Hotel के 1 कमरे का किराया, आज आम आदमी की हैसियत से बाहर
Zee News
Six Rupees Per Night For Taj Hotel: देश में बढ़ती महंगाई पर मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बड़ी संख्या में लोग बाहर से घूमने आते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो यहां के मशहूर ताज होटल में रुकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ताज होटल का एक दिन का किराया काफी मंहगा है और आम आदमी की हैसियत से बाहर है. इस होटल में सेलिब्रिटी या बिजनेसमैन ही रुक पाते हैं. So here’s a way to beat inflation. Get into a time machine and go back…way back. ₹6 per night for the Taj, Mumbai? Now those were the days… बता दें कि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि महंगाई से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है. टाइम मशीन लीजिए और वापस चले जाइए. एक जमाना था जब मुंबई के ताज होटल में एक कमरे का किराया सिर्फ 6 रुपये था.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.