
Violence In Bengal: MHA की टीम ने गवर्नर से की मुलाकात, हिंसा का जायज़ा ले रही है ये टीम
Zee News
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे (West Bengal Assembly Election Results) आने के बाद लगातार हो रही है हिंसा के मद्देनजर मरकज़ी वज़ारते दाखिला ने गवर्नर से हिंसा को लेकर रिपोर्ट तलब की है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के वजूहात की जांच के लिए बनाए गए मरकज़ी वज़ारते दाखिला के चार रुक्नी दल ने शुक्रवार को कोलकाता में गवर्नर जगदीप धनकड़ से मुलाकात की. Four member MHA team led by Shri Govind Mohan, IAS, Additional Secretary, Ministry of Home Affairs, Government of India called on the West Bengal Governor today at 10 am at Raj Bhawan, Kolkata. वज़ारत के एक इज़ाफ़ी सेक्रेटरी की कियादत में गठित यह चार रुक्नी दल गुरुवार को कोलकाता पहुंचा था. अफसरों के मुताबिक, दल के सदस्यों ने गवर्नर से मुलाकात से पहले रियासत के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस डायरेक्टर से सचिवालय में बृहस्पतिवार को मुलाकात की थी.सइस दल के अफराद ने दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जिलों का दौरा किया था और मुत्तासिरा परिवारों और मकामी लोगों से मुलाकात की थी.More Related News