
VIDEO: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में बुजुर्ग महिला से लूट, घटना CCTV में रिकॉर्ड
Zee News
दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में 65 साल की बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात का CCTV अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि महिला ने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर साउथ दिल्ली (South Delhi) के पॉश इलाके का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अज्ञात बदमाश 65 साल की बुजुर्ग महिला से बैग छीनने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान जब महिला खुद को बचाने की कोशिश करती है तो बदमाश बुजुर्ग महिला को दूर तक घसीटता हुए ले जाते हैं, जिसमें वो घायल हो जाती हैं. जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि ये वीडियो सीआर पार्क के आसपास है, जहां 3 जुलाई की रात करीब 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने अपने घर के बाहर खड़ी एक महिला से बैग लूट लिया. महिला ने बताया कि जब बदमाशों ने उनसे बैग छीनने की कोशिश की तो उन्होंने उसे नहीं छोड़ा, जिस वजह से वो जमीन पर गिर गईं और उसके बाद बदमाश बुजुर्ग को बैग के साथ घसीटता कुछ दूर तक अपने साथ ले गया.More Related News