![VIDEO: मोदी के चेहरे का गलत यूज, सीएम योगी को लड़कियों संग नचाया, 'राष्ट्र पिता' को भी नहीं छोड़ा, हुई FIR](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/25/3264716-yogi-6.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
VIDEO: मोदी के चेहरे का गलत यूज, सीएम योगी को लड़कियों संग नचाया, 'राष्ट्र पिता' को भी नहीं छोड़ा, हुई FIR
Zee News
Yogi Modi Mahatma Gandhi Edited Videos on Instagram: इंटरनेट का जमाना है, लेकिन इसका गलत उपयोग करना कतई सही नहीं है. पिछले काफी समय से सीएम योगी की एक दो वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक में उनको एक लड़की के साथ भोजपुरी गाने पर नाचते हुए दिखा गया है. वहीं दूसरे वीडियो में ट्रेंडिंग गाने पर नाचते हुए दिखा गया
Yogi Modi Edited Videos: सोशल मीडिया का जमाना है और भारत देश एक स्वतंत्र देश है. ऐसे में कुछ लोग जो मन में आए वह कर रहे हैं. चाहे इससे किसी की अपमान हो जाए. सोशल मीडिया यूजर्स अपने मजे को व वायरल होने के चक्कर में ऐसी वीडियो बनाने लगे हैं जिसमें मर्यादा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री व किसी राज्य के मुख्यमंत्री के चेहरे का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को भी नहीं बक्शा जा रहा. उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज अपने राज्य की बेटियों एवं बहनों की मान सम्मान, नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए बहुतेरे प्रयास किए और प्रयासरत भी हैं,
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.