
VIDEO: मामूली सी बात पर चल गईं लाठियां, देखें- कैसे एक-दूसरे से भिड़े बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता
Zee News
एक तरफ जहां, राणे की फौरन गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ता मुंबई में आपस में भिड़ पड़े.
मुंबई: महाराष्ट्र के वज़ीरे आला उद्धव ठाकरे के लेकर मरकज़ी वज़ीर नारायण राणे के काबिले एतराज़ बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां, राणे की फौरन गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ता मुंबई में आपस में भिड़ पड़े. बल्कि दोनों फरीकों को वहां से मुंतशिर करने के लिए पुलिस को लाठियां तक बरसानी पड़ी. बताया जा रहा है कि दोनों फरीकों में भिड़ंत उस वक्त हुई जब शिवसेना कार्यकर्ता राणे के घर तक मार्च निकाल रहे थे. | Maharashtra: A clash breaks out amid Shiv Sena workers, BJP workers and Police in Mumbai as Shiv Sena workers marched towards Union Minister Narayan Rane's residence. हीं, इस पूरे मामले पर नारायण राणे ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तारी को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है और उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया है. वहीं, नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने सीएम के खिलाफ काबिले एतराज़ बयान देने के मामले में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी करने का हुक्म जारी किया है.More Related News