
VIDEO: तालिबान के खिलाफ बग़ावत! जलालाबाद में कौमी झंडा थामे निकले लोग, बरसाई गईं गोलियां
Zee News
कमामी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह कई आम लोगों ने जलालाबाद शहर के अहम चौराहे पर तालिबान के झंडे को हटा कर अफ़ग़ानिस्तान का कौमी झंडा फ़हरा दिया.
जलालाबाद: अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद शहर में कुछ लोगों ने आज अफ़ग़ानिस्तान के झंडे की हिमायत में एक रैली निकाली जिसे लेकर हिंसा होने और हवा में गोलियाँ चलाए जााने की ख़बरें आ रही हैं. Breaking: कमामी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह कई आम लोगों ने जलालाबाद शहर के अहम चौराहे पर तालिबान के झंडे को हटा कर अफ़ग़ानिस्तान का कौमी झंडा फ़हरा दिया. उसके बाद सैकड़ों लोगों कौमी झंडे की हिमायत में नारे लगाते हुए जुलूस निकालने लगे. ये तालिबान से कौमी झंडा नहीं बदलने का मुतालबा कर रहे थे. बाताया जा रहा है कि इसके थोड़ो देर बाद कुछ बंदूक थामे लोगों ने उन्हें राका और गोलियां चलाईं.More Related News