
VIDEO: काबुल पर कब्ज़े बाद तालिबान ने जारी किया वीडियो, कहा- आज़माइश का वक़्त आ गया
Zee News
तालिबान के एक अधिकारी ने ये भी दावा किया है कि देश में मौजूदा सूरते हाल बिल्कुल शांतिपूर्ण है और कहीं भी कोई लड़ाई नहीं हो रही है.
काबुल: तालिबान ने अब अफ़ग़ानिस्तान के दारुल हुकूमत काबुल समेत पूरे मुल्क पर क़ब्ज़ा कर लिया है. ऐसे तालिबान की हुकूमत का आना तकरीबन तय माना जा रहा है. इसी पश मंज़र में तालिबान चरमपंथियों ने काबुल पर क़ब्ज़े और फ़तह का एलान करने के एक दिन बाद एक नया वीडियो जारी किया है. जिसके जारिए अपने कमासिद को बयान करने की कोशिश की गई है. په افغانستان کې د فتوحاتو په اړه د سیاسي مرستیال محترم ملا برادر اخوند مبارکي پيغام इस वीडियो में तालिबान के उपनेता मुल्ला बरादर अखुंद ने कहा है कि अब अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के लिए कुछ करने और उनकी ज़िंदगी बेहतर करने का वक्त आ गया है. इस वीडियो में मुल्ला बरादर अखुंद के साथ तालिबान के दूसरे नेता भी देखे जा सकते हैं.More Related News