
Vegetables Price Hike: महंगाई की मार! पेट्रोल-डीजल के बाद अब 50% तक बढ़े सब्जियों के दाम, जानें नए रेट
Zee News
सब्जियों के दाम करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. इस वक्त दिल्ली की मंडी में आलू 20 रुपये, टमाटर 80 रुपये और प्याज 50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है.
नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में मिडिल क्लास को मंहगाई ने बड़ा झटका दिया है. गैस सिलेंडर और डीजल-पेट्रोल के बाद अब सब्जियों के दाम (Vegetables Price Hike) आसमान पर पहुंच गए हैं. चाहे उत्तर प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो या देश की राजधानी दिल्ली, सभी जगह सब्जियों के दाम अब आम आदमी की जेब पर भारी पड़ने लगे हैं.
खासतौर पर दिल्ली की बात करें तो यहां पर सब्जियों के दाम में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जहां एक तरफ सब्जी मंडियों में सब्जी की कीमतें तेजी से बढ़ी, वहीं सब्जियों के रिटेल दाम ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. रिटेल सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक सब्जी की कीमतों में 50 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. रिटेल में टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है. वहीं, टमाटर के दाम 70 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. प्याज की बात करें तो इस वक्त मंडी में ये 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि आलू 20 रुपये प्रति किलोग्राम, मटर 200, गोभी 80 और लौकी 40 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिल रही है.