)
Vasundhara Raje: राजे का 'राज्यपाल' ज्ञान... क्या राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा गवर्नर बनने वाली हैं?
Zee News
Vasundhara Raje News: पूर्व CM वसुंधरा राजे ने सिक्किम के राज्यपाल के सम्मान समारोह में कई ऐसे बयान दिए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग उनके बयानों के सियासी मायने निकाल रहे हैं.
नई दिल्ली: Vasundhara Raje News: राजस्थान की राजनीति में मंगलवार का दिन सियासी रूप से हंसी-ठिठोली और इशारों-इशारों में बातें कहने का रहा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी तक सियासी संदेश देते नजर आए. ये मौका सिक्किम के नए राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के समान में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का था. ओमप्रकाश माथुर बीते 52 सालों से राजनीतिक जीवन में हैं. वे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं. माथुर मुख्यमंत्री के रेस में भी रहे, लेकिन इसमें अव्वल न आ सके. बहरहाल, प्रदेश की राजनीति में माथुर को 'ओम जी भाईसाहब' के नाम से जाना जाता है. फिर चाहे पूर्व CM राजे हों या BJP के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सब ओपी माथुर को अपने से वरिष्ठ के तौर पर देखते हैं. आदरणीय श्री ओम माथुर जी चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुँचें, इनके पैर सदा ज़मीन पर रहें हैं। इसीलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं। ओम माथुर जी ऊपर से गरम, भीतर से नरम है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में कमल खिला कर असंभव को संभव किया। “साथ देते है तो छोड़ते नहीं है”
राज्यपाल शक्ति रहित नहीं, शक्ति सहित होता है। संविधान… — राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM)