
Vaccination पर गलत बयानबाजी को लेकर गुस्साए स्वास्थ्य मंत्री Dr Harsh Vardhan, नेताओं को दी ये नसीहत
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में जारी वैक्सीनेशन अभियान को लेकर गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने फटकार लगाई.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन इस बीच कई नेता वैक्सीनेशन अभियान को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने गुरुवार को ट्वीट कर गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं को फटकार लगाई. States have already been informed in advance about supplies for July. If these leaders are aware of these facts and are still giving such statements, I consider it most unfortunate. डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने ट्वीट कर कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को लेकर विभिन्न नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयान देख रहा हूं. मैं कुछ तथ्य शेयर कर रहा हूं ताकि लोग इन नेताओं का इरादा समझ सकें.' उन्होंने आगे कहा, 'भारत सरकार द्वारा 75 प्रतिशत टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद टीकाकरण की गति तेज हुई और जून में 11.5 करोड़ खुराकें दी गईं.' This info was shared with States 15 days prior, along with details about day wise supply If they don’t know, they need to focus on governance.More Related News