
Vaccination: टीकों की कमी के बीच Maharashtra में क्या बदलेगी प्रायोरिटी? 35-44 एज ग्रुप को मिस सकता है पहले मौका
Zee News
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ जारी युद्ध में फिलहाल तीन हथियार ही कारगर हैं. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीन. देश में अब तक 16,73,46,544 लोगों को जिंदगी का टीका लग चुका है.
मुंबई: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ जारी युद्ध में फिलहाल तीन हथियार ही कारगर हैं. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीन. देश में अब तक 16,73,46,544 लोगों को जिंदगी का टीका लग चुका है. लेकिन अभी भी करोड़ों लोग कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं. देश में 1 मई से 18 से 45 की उम्र वालों को टीका लगने की शुरुआत हो चुकी है. इसी दौरान कई राज्यों में टीकों की कमी की वजह से 18 से 44 साल के उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है. वहीं जिन राज्यों में इसकी शुरुआत हुई है वहां भी सिर्फ गिनती के शहरों में इस एज ग्रुप के लोगों को टीका लग पा रहा है.More Related News