
Uttarkashi Tunnel: मजदूरों की जान बचाने के लिए क्यों हो रहा चिनूक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल, क्या है खासियत
Zee News
चिनूक दुनिया के तेज उड़ने वाले भारी परिवहन हेलिकॉप्टरों में शामिल है. ये हेलिकॉप्टर अपनी एयरलिफ्ट करने की खासियत के लिए विशेष पहचान रखता है.
नई दिल्ली. उत्तराखंड में 41 मजदूरों को बचाने के लिए अभियान जारी है. मजदूर किसी भी वक्त इस टनल से बाहर निकाले जा सकते हैं. इस बीच टनल के बाहर चिनूक हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है जो मजदूरों के बाहर आते ही तुरंत उन्हें एयरलिफ्ट करेगा. चिनूक हेलिकॉप्टर को आपाद के वक्त संकट मोचक के रूप में भी पहचाना जाता है. आइए जानते हैं क्या हैं इस हेलिकॉप्टर में खास. | Uttarkashi tunnel rescue: Chinook helicopter present at Chinyalisaur airstrip to airlift the workers after their rescue from Silkyara tunnel.
— ANI (@ANI)
More Related News