
Uttarkashi Tunnel: जल्द ही 'फाइनल स्टेज' पर होगा रेस्क्यू ऑपरेशन, इतने घंटो में बाहर आ सकते हैं 41 मजदूर
Zee News
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 22 मीटर तक 900 एमएम के पाइप डाले गए थे. अब इनके भीतर 800 एमएम के पाइप फिट किए जा रहे हैं. 41 मजदूरों को बचाने के लिए ऑपरेशन निर्णायक मोड़ पर आ चुका है. माना जा रहा है कि अगले 40 घंटो के भीतर मजदूरों को बचाया जा सकता है.
नई दिल्ली: Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूर बीते 11 दिन से फंसे हुए हैं. बचाव अभियान लगातार जारी है. ऑगर मशीन से की जाने वाली हारिजांटल ड्रिलिंग रात में ही शुरू हो गई थी. वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए सुरंग के ऊपर मशीनें लगा दी गई हैं. 41 मजदूरों को बचाने के लिए ऑपरेशन निर्णायक मोड़ पर आ चुका है. माना जा रहा है कि अगले 40 घंटो के भीतर मजदूरों को बचाया जा सकता है.
More Related News