
Uttarakhand: Tirath Singh Rawat दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा, जेपी नड्डा को दिया पत्र
Zee News
उत्तराखंड में बीजेपी का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र दिया है.
नई दिल्ली: उत्तराखंड में बीजेपी का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. छह महीने सीएम बदलने के बाद अब पार्टी के सामने दूसरा संकट आ खड़ा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र दिया है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि वे सीएम पद से इस्तीफा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है. ऐसे में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए.More Related News