
Uttarakhand Crisis: देहरादून में विधानमंडल की बैठक जारी, उत्तराखंड के नए CM का जल्द होगा ऐलान
Zee News
Uttarakhand Crisis: उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच केंद्रीय सुपरवाइज़र नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में मीटिंग शुरू हो गई है. इस मीटिंग में उत्तराखंड का अगला वज़ीरे आला चुना जाएगा.
देहरादून: उत्तराखंड का अगला वज़ीरे आला कौन बनने जा रहा है, इस पर आज भाजपा विधायक दल की बैठक में तस्वीर साफ होगी. अभी तक के सियासी समीकरणों के हिसाब जो भी वज़ीरे आला बनेगा, वह विधायकों में से ही तय किया जाएगा. इसमें सबसे मुम्किना दावेदारों के तौर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का नाम शुमार किया जा रहा है. उत्तराखंड में सियासी संकट के बीच केंद्रीय सुपरवाइज़र नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में मीटिंग शुरू हो गई है. इस मीटिंग में उत्तराखंड को अगला वज़ीरे आला चुना जाएगा. भाजपा सांसद, विधायक समेत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत भी मीटिंग में मौजूद हैं.More Related News