
Uttarakhand: सीएम पुष्कर के साथ इन 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ
Zee News
पुष्कर सिंह धामी के साथ 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया.
नई दिल्ली: उत्तराखंड को आज अपना 11 वां मुख्यमंत्री मिल गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विधायक पुष्कर सिंह धानी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करवाई. सीएम पुष्कर के साथ 11 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. Bishan Singh Chuphal, Subodh Uniyal, Arvind Pandey, and Ganesh Joshi sworn-in as ministers in the new State Cabinet 11 नये लोग मंत्रिमंडल में शामिलMore Related News