
Uttar Pradesh: Etah में 30 लाख रुपये की शराब पी गए चूहे! थाना प्रभारी और मुंशी हुए सस्पेंड
Zee News
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चूहे 30 लाख रुपये की शराब पी गए. थाने से शराब गायब होने यह दावा वहां के एसएचओ और मुंशी ने किया, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
एटा (उत्तर प्रदेश): एटा जिले के कोतवाली देहात के मालखाने में बंद 30 लाख रुपये की शराब (Alcohol) गायब होने के मामले में थाना प्रभारी और मुंशी के खिलाफ उसी थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शराब की यह खेप तस्करों से बरामद की थी. इसके बाद से शराब की 1400 पेटियां थाने के मालखाने में बंद थीं. निरीक्षण में शराब की 1400 पेटियां कम मिलींMore Related News