
Uttar Pradesh: वॉशरूम से लौटे मरीज को नहीं मिला अपना बेड, झगड़े में दूसरे मरीज की हत्या
Zee News
वॉशरूम से लौटा मरीज अपना बेड भूल गया और बगल में लेटे मरीज से झगड़ने लगा. बात इतनी बढ़ी कि एक मरीज ने दूसरे मरीज की हत्या (Murder) कर दी.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. जिला अस्पताल (District Hospital) में एक मरीज ने बेड को लेकर हुए विवाद के बाद एक अन्य मरीज की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद हंसराज नाम के मरीज को जिला अस्पताल (District Hospital) के होल्डिंग एरिया में भर्ती कराया गया था और शनिवार रात को उसे बेड नंबर 21 दिया गया था. मानसिक रूप विक्षिप्त बताए गए आरोपी मरीज अब्दुल रहमान को बेड नंबर 27 पर भर्ती कराया गया था.More Related News