
Uttar Pradesh: विधायक जी से मांगी लाइट तो पूछा- वोट दिया था? बेटे की कसम खाने की रखी शर्त
Zee News
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र से भाजपा के विधायक वीर विक्रम सिंह (BJP MLA Veer Vikram Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि उन्होंने ग्रामीण से बेटे की कसम खाने पर लाइट लगवाने की बात कही.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र से भाजपा के विधायक वीर विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल (BJP MLA Video Viral) हो रहा है. इसमें वह एक ग्रामीण द्वारा अपने यहां लाइट लगवाने की फरियाद करने पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ग्रामीण अपने बेटे की कसम खाकर कहे कि उसने उन्हें वोट दिया है. अपेक्षा उसी से की जाती है जिसे कुछ दिया जाए. वीडियो के मुताबिक, भाजपा विधायक हाल में संपन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में अपने विकास कार्यों का जिक्र कर रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनसे अपने यहां लाइट लगवाने की बात कह दी. इस पर विधायक ने कहा 'तुम गंगा की तरफ हाथ करके या अपने लड़के की कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तो हम आज ही तुम्हारे घर पर लाइट लगवा देंगे. अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो.'More Related News