
Uttar Pradesh में Corona ने फिर पकड़ा जोर, रफ्तार देख अधिकारी भी हुए बेचैन
Zee News
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 3290 नए केस सामने आए. सबसे ज्यादा हालात राजधानी लखनऊ के खराब हैं. यहां एक दिन में 1041 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण काफी जोर पकड़ रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे में 3290 नए संक्रमित सामने आए हैं. इनमें अकेले 1041 संक्रमित तो राजधानी लखनऊ (Lucknow) से ही हैं. इनमें से कुछ संक्रमितों को जिल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि कम लक्षण वाले संक्रमितों को होम क्वारंटीन (Home Quarantine) में भेजा गया है. इतना ही नहीं, प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें छह लखनऊ के हैं. इस आंकड़े से लखनऊ जिला प्रशासन के साथ चीफ मेडिसिन ऑफिस (CMO Office) के कर्मी भी काफी बेचैन हैं. लखनऊ के बाद आज प्रयागराज में 299 तथा वाराणसी में 226 नए केस सामने आए हैं.More Related News