
Uttar Pradesh: जयमाला के बाद फेरों से पहले दुल्हन की मौत, साली से की गई दूल्हे की शादी
Zee News
Bride Dies Just Before Seven Fere: शादी में आए रिश्तेदारों और दूल्हा पक्ष के लोगों ने आपसी सहमति से मृतक दुल्हन की छोटी बहन को दुल्हन बनाया और दूल्हे से उसकी शादी करवाई. इस दौरान मृतका का शव घर के एक कमरे में रखा रहा.
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां धूमधाम से हो रही एक शादी में उस वक्त कोहराम मच गया, जब अचानक दुल्हन की मौत की खबर आई. आज तक में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी की सारी रस्में चल ही रही थीं, इस बीच फेरों से पहले दुल्हन को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. बता दें कि यह मामला इटावा के भरथना इलाके का है. शादी समारोह समसपुर में हो रहा था.More Related News