
Uttar Pradesh: इस महिला अधिकारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान
Zee News
यूपी में महिला अधिकारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को केन्द्रीय गृह मंत्री पदक दिया जाएगा. इसमें लखनऊ की एसीपी श्वेता श्रीवास्तव भी शामिल हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जांच में उत्कृष्टता के लिए मिलने वाला केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2021 से इस बार यूपी के 10 पुलिस कर्मियों को इससे नवाजा जाएगा. जिसमें लखनऊ की एसीपी श्वेता श्रीवास्तव समेत 7 इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टर का नाम शामिल है. ये पदक इन पुलिस कर्मियों को 15 अगस्त के दिन दिया जाएगा. आपको बता दें कि बेहतरीन विवेचना और अपराध नियंत्रण पर अच्छा काम करने के लिए ये पदक दिया जाता है. एसीपी श्वेता लखनऊ की एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्री पद दिया जा रहा है.More Related News