
US President ने किया ऐलान- 31 अगस्त तक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ेंगे सभी अमेरिकी फौजी
Zee News
राष्ट्रपति जो बाइडेन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब तालिबान अफ़ग़ानिस्तान के कई इलाक़ों में कामयाबी हासिल कर रहा है.
वाशिंगटन: अमेरिका के सदर जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका की फौजी मुहिम 31 अगस्त को खत्म हो जाएगी. अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी फौजियों की वापसी के अपने फ़ैसले का बचाव करते हुए बाइडन ने कहा कि उनके इस कदम से लोगों की जानों की हिफ़ाज़त करने में मदद मिलेगी. अफगानिस्तान में अमेरिका के जंग को खत्म करने के अपने प्रशासन की कोशिशों का जिक्र करते हुए कहा कि हम अफगानिस्तान में राष्ट्र निर्माण करने नहीं गए थे, बल्कि अफगान नेताओं को साथ आकर मुसतक्बिल को महफूज़ करना होगा. जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से अपने एक संबोधन में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में एक और साल रहकर लड़ाई लड़ने से कोई हल नहीं निकलेगा.More Related News