
US Court ने पिता को सुनाई 212 साल की सजा, Insurance Claim पाने के लिए मार डाले अपने दो मासूम बच्चे
Zee News
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज ने आरोपी पिता को 212 साल की सजा सुनाते हुए कहा कि आरोपी अली एल्मेजायन एक लालची और बेरहम हत्यारा है. उसने लाइफ इंश्योरेंस के पैसे पाने के लिए कई बार झूठ बोला. उसे अपने मासूम बच्चों पर भी दया नहीं आई.
लॉस एंजेलिस: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में कोर्ट ने एक शख्स को 212 साल की सजा सुनाई. ये अबतक किसी भी अपराधी को दी गई सबसे ज्यादा दिन की सजा है. शख्स पर आरोप है कि उसने अपने 13 साल और 8 साल के दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. कोर्ट में हुई सुनवाई के मुताबिक, आरोपी ने 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 22 करोड़ रुपये के बीमा को पाने के लिए अपने दो बच्चों का मर्डर कर दिया. आरोपी ने अपने बच्चों की हत्या को एक एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया. आरोपी का नाम अली एल्मेजायन है, वह इजिप्ट का नागरिक है.More Related News