
US: सगी बेटी ने पिता से कर ली शादी, Boyfriend रोड़ा बना तो 3 दिन तक टॉर्चर कर उतारा मौत के घाट
Zee News
Woman Kills Sister's Boyfriend: पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि लैरी ने थॉमस से ट्रस्ट गेम खेलने को कहा और फिर हमने थॉमस के पैर बांध दिए. जब वह छुड़ाने की कोशिश करने लगा तो अमांडा ने उसके सिर पर वाइन की बोटल मार दी.
वर्जीनिया: अमेरिका (US) के नॉर्थ कैरोलिना में एक महिला को कोर्ट ने 40 साल कैद की सजा सुना दी. महिला पर आरोप है कि उसने अपनी छोटी बहन और पिता के साथ मिलकर थॉमस नाम के एक शख्स को बेरहमी से मौत (Woman Kills Sister's Boyfriend) के घाट उतार दिया. थॉमस आरोपी महिला की छोटी बहन का ब्वॉयफ्रेंड था. तीनों ने उसे 3 दिन तक टॉर्चर किया. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ब्वॉयफ्रेंड थॉमस को मारने से पहले तीनों ने उसे ड्रग्स दी फिर बुरी तरह पीटा. मारने के बाद थॉमस की लाश को दफना दिया और सबूत मिटाने की कोशिश की. गौरतलब है कि अमांडा और उसके पिता लैरी ने थॉमस को मारने के तीन हफ्ते बाद वर्जीनिया में शादी (Daughter Weds Father) कर ली.More Related News