
US में Physical Touch की हद बताने उपयोग हो रही कलर्ड एसेसरीज, पार्टी-ऑफिस में लोग पहनकर आ रहे रंगीन रिस्टबैंड
Zee News
शारीरिक संपर्कों (Physical Touch) को लेकर अपनी सहजता दर्शाने के लिए सामाजिक कार्यक्रमों और ऑफिस में सार्वजनिक लोग लाल-पीले-हरे रंग के रिस्टबैंड पहनकर या स्टिकर लगाकर जा रहे हैं.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण (Infection) रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के कारण अब सामाजिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. हालांकि एक-दूसरे से मिलते समय गले लगाने (Hug), हाथ मिलाने (Handshake) जैसी पहले के तरीके अब भी सभी लोगों को सहज नहीं लग रहे हैं. ऐसे में शारीरिक संपर्क (Physical Touch) को लेकर व्यक्ति कितना सहज है, यह बतारने के लिए कलर कोडिंग (Colour Coding) का सहारा लिया जा रहा है. यानि कि रंगीन रिस्टबैंड या स्टिकर लगाकर व्यक्ति बता सकेगा कि लोग उससे किस तरह मिलें. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यक्रमों के आयोजक मेहमानों के लिए कलर्ड एसेसरीज का उपयोग कर रहे हैं. इन अलग-अलग रंगों की Accessories से पता चलता है कि वह व्यक्ति शारीरिक संपर्कों को लेकर किस हद तक सहज है. इतना ही नहीं लाल-पीले और हरे रंग की इन ऐसी एसेसरीज का उपयोग अब वर्कप्लेस पर भी होने लगा है. ताकि वहां भी हर व्यक्ति इनके जरिए अपनी मर्जी जाहिर कर सके और उसे उसी तरीके से ग्रीट किया जा सके.More Related News