
US: बेटे ने धारदार हथियार से मां को काट डाला, Police ने किया गिरफ्तार
Zee News
Son Killed Mother: आरोपी के दोस्तों ने बताया कि जब उन्होंने इस वारदात के बारे में सुना तो वो सदमे में आ गए कि उनका दोस्त ऐसा कैसे कर सकता है. वह कुछ दिन पहले ही अपनी मां के साथ रहने के लिए गया था.
कनेक्टिकट: अमेरिका (US) के कनेक्टिकट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी मां को बड़ी बेदर्दी से मार (Son Killed Mother) डाला. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फॉक्स न्यूज में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार (Police Arrested Son) कर लिया. आरोप है कि उसने अपनी मां को धारदार हथियार से काट (Mother Stabbed By Son) डाला. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.More Related News