
US: बंदूक की नोक पर जबरन Drugs देकर नाबालिग से 5 दिन तक Rape, Police ने किया गिरफ्तार
Zee News
Teenage Girl Kidnapped At Gunpoint And Raped: टेक्सास पुलिस ने बताया कि 5 दिन तक दरिंदगी के बाद आरोपी ने नाबालिग को छोड़ दिया. हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया.
टेक्सास: अमेरिका (US) के टेक्सास से नाबालिग के साथ रेप (Teenage Girl Rape) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 17 साल की युवती को दरिंदे ने जबरन ड्रग्स दी और बंदूक की नोक पर उसके साथ लगातार 5 दिन तक बलात्कार (Minor Girl Kidnapped At Gunpoint And Raped) किया. मामले के खुलासे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस (Police) ने बुधवार को 34 साल के आरोपी माइकल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग, रेप और चाइल्ड ट्रैफिकिंग का केस दर्ज किया है.More Related News