
US: घर में खून से लथपथ मिली माता-पिता की Dead Body, जांच में जुटी Police
Zee News
Parents Stabbed To Death: पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हम घर के अंदर गए तो देखा कि कपल पर धारदार हथियार से बेरहमी से हमला किया गया है. वहीं बच्ची छत पर छिपी थी. वह बहुत डरी सहमी थी.
न्यू जर्सी: अमेरिका (US) के न्यू जर्सी में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. दरअसल यहां एक घर में माता-पिता की खून से लथपथ लाश (Parents Stabbed To Death) मिली. जबकि उनकी बच्ची डर के मारे छत पर भाग गई और वहां जाकर छुप गई. डेली वॉइस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची को छत पर छुपा देखकर पीड़ित के पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया और अनहोनी (Couple Stabbed To Death) होने की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया.More Related News