
UPSC Exam की तैयारी के दौरान फिल्में देखी, खूब की मस्ती; बस ड्राइवर की बेटी ऐसे बनी IAS
Zee News
हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) की रहने वाली प्रीति हुड्डा (Preeti Hooda) ने यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी के दौरान मस्ती भी की और फिल्में भी देखी. हिंदी मीडियम से पेपर और इंटरव्यू देकर उन्होंने सफलता हासिल की और आईएएस अफसर बनीं.
नई दिल्ली: हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) की रहने वाली प्रीति हुड्डा (Preeti Hooda) ने हिंदी मीडियम से पेपर और इंटरव्यू देकर यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) क्लियर किया. इसके बाद वह आईएएस के लिए चुनी गईं. प्रीति के पिता दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में बस चलाते थे और जब उन्होंने अपने पिता को आईएएस बनने की जानकारी दी थी, उस समय भी वे बस चला रहे थें.
प्रीति हुड्डा (Preeti Hooda) ने दसवीं में 77 प्रतिशत और 12वीं में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लक्ष्मी बाई कॉलेज से हिंदी में ग्रेजुएशन किया, जिसमें उन्हें 76 प्रतिशत अंक मिले. इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से हिंदी में एम.फिल और पीएचडी किया.