)
UPSC Chairman: कौन है प्रीती सूदन, जो एक अगस्त से संभालेंगी UPSC की कमान
Zee News
UPSC Chair person: प्रीति सूदन को यूपीएससी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. पूर्व आईएएस अधिकारी प्रीती सूदन 1 अगस्त से जिम्मेदारी संभालेंगी. प्रीति सूदन जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विभाग से रिटायर हुई थीं.
नई दिल्ली, UPSC Chairperson Preeti Sudan: प्रीति सूदन को यूपीएससी का चेयरमैन निुयक्त किया गया है. वो कल यानी कि एक अगस्त से कार्यभार संभालेंगी. आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में थीं और सचिव पद से रिटायर हुई हैं. 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को करीब 37 साल का अनुभव है. इस दौरान इन्होने कई विभागों में अपनी सेवा दी है और तमाम योजनाओं पर काम किया है. जानकारी के लिए बता दें कि मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद यूपीएससी चेयरमैन का पद खाली हुआ था, जिसके बाद प्रीती सूदन को यूपीएससी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.