
UPPSC: PCS के नतीजों का हुआ ऐलान, दिल्ली की संचिता शर्मा ने मारी बाजी
Zee News
इस एग्जाम में 487 पदों के लिए 476 उम्मीदवार सलेक्ट हुए हैं, जबकि 11 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से पद खाली रखे गए.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस एग्जाम के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. इस एग्जाम में 487 पदों के लिए 476 उम्मीदवार सलेक्ट हुए हैं, जबकि 11 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से पद खाली रखे गए. इस परीक्षा में दिल्ली की संचिता ने टॉप किया है. जबकि लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित ने दूसरा स्थान हासिल किया है. पलवल हरियाणा के मोहित रावत तीसरे नंबर पर रहे. बलिया के शिशिर कुमार सिंह चौथे नंबर पर रहे. मेरठ के उदित पंवार पांचवें स्थान पर रहे. प्रयागराज के ललित कुमार मिश्रा छठे स्थान पर. तो गाजियाबाद की प्रतीक्षा सिंह सातवें स्थान पर रहीं, अमरोहा की महिमा आठवें नंबर पर रहीं. गोरखपुर के सुधांशु नायक नौवें और बाराबंकी की नेहा मिश्रा दसवें स्थान पर रहीं.More Related News