
Upper Ganga Canal की होगी सफाई, Delhi-NCR में एक हफ्ते तक रहेगा जलसंकट
Zee News
दिल्ली-एनसीआर में आज से एक हफ्ते तक पानी की आपूर्ति प्रभावित हो जाएगी. दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का सोच समझकर इस्तेमाल करें.
नई दिल्ली: हरिद्वार से आने वाली अपर गंगा नहर (Upper Ganga Canal) में आज शाम से पानी की आपूर्ति कम हो जाएगी. इससे दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी पानी की सप्लाई की कमी हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अफसरों के मुताबिक अपर गंग नहर (Upper Ganga Canal) से सोनिया विहार और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 25-30 फीसदी तक जलापूर्ति प्रभावित होगी. इससे दिल्ली के 35 से अधिक इलाकों में लोगों को कुछ दिनों तक दिक्कत झेलनी पड़ सकती है. जल बोर्ड ने प्रभावित इलाके के लोगों से संभलकर पानी इस्तेमाल करने की सलाह दी है.More Related News