'UPA में सभी पार्टियां नहीं', नवाब मलिक ने कहा- BJP को हराने के लिए सबको साथ लाना होगा
AajTak
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि पार्टी बीजेपी के खिलाफ एक विकल्प तैयार करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी गैर-भाजपाई पार्टियों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों का एक गठबंधन बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी. एनसीपी की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता और मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि लोग बीजेपी की सरकार से 'ऊब' गए हैं और 2024 में बदलाव चाहते हैं.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.