महाराष्ट्र के पूर्व DGP संजय पांडे की मुश्किलें बढ़ीं, क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ
AajTak
संजय पांडे और उनके छह सहयोगियों के खिलाफ ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. संजय पांडे के खिलाफ व्यवसायी संजय पूनियमिया ने शिकायत दर्ज कराई थी. पैसे वसूलने और झूठे केस दर्ज करने के मामले में बुधवार को ठाणे के वागले यूनिट-5 अपराध शाखा में संजय पांडे से पूछताछ की जाएगी.
महाराष्ट्र के पूर्व महानिदेशक और आईपीएस अधिकारी संजय पांडे की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. संजय पांडे और उनके छह सहयोगियों के खिलाफ ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. उन पर वसूली और फर्जी केस दर्ज करने के आरोप लगाए गए हैं.
संजय पांडे के खिलाफ व्यवसायी संजय पूनियमिया ने शिकायत दर्ज कराई थी. पैसे वसूलने और झूठे केस दर्ज करने के मामले में बुधवार को ठाणे के वागले यूनिट-5 अपराध शाखा में संजय पांडे से पूछताछ की जाएगी.
फर्जी दस्तावेज तैयार कर न्यायालय को गुमराह करने का आरोप
आरोप है कि मई 2021 से 30 जून 2024 के बीच दर्ज मामलों में आरोपियों ने पीड़ित को परेशान किया. आरोपियों ने ठाणे नगर पुलिस में 2016 में दर्ज एक केस की अवैध जांच की. शिकायतकर्ता पुनियमिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें और अन्य व्यवसायियों को झूठे केस की धमकी दी गई, पैसे वसूले गए और विशेष सरकारी वकील के रूप में फर्जी दस्तावेज तैयार कर न्यायालय को गुमराह करने की कोशिश की गई.
ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में 26 अगस्त 2024 को शिकायतकर्ता संजय पुनियमिया ने ईमेल के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई थी. अपराध शाखा के उपायुक्त अमर सिंह जाधव इस मामले में गहराई से जांच कर रहे हैं.
विवादों से पुराना नाता
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.