शेर-बाघ तापेंगे हीटर... ठंड को देखते हुए दिल्ली के चिड़ियाघर में की गई विशेष व्यवस्था
AajTak
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. जिसका असर इंसानों के अलावा जानवरों पर भी पड़ रहा है. ठंड को देखते हुए दिल्ली के चिड़ियाघरों में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
दिल्ली में सर्दियों की ठंड का असर केवल मनुष्यों तक सीमित नहीं है. ठंड का असर चिड़ियाघर के जानवरों पर भी पड़ रहा है. जिससे इनके जीवन को आरामदायक बनाने और ठंड से बचाने के लिए दिल्ली चिड़ियाघर ने विशेष तैयारियां की हैं. जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से जानवरों के बाड़ों में आयल हीटर लगाए गए हैं, जिससे बाघ, शेर जैसे बड़े जानवरों के बाड़ों में तापमान नियंत्रित रहता है.
यह व्यवस्था उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाने के साथ-साथ प्राकृतिक आवास जैसा महसूस कराती है. ठंड को देखते हुए जानवरों की डाइट में भी बदलाव किया गया है. उनके आहार में पौष्टिक तत्वों का समावेश किया गया है, जिससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत बनी रहे. शेर और बाघ जैसे मांसाहारी जानवरों को अब पहले से अधिक मीट दिया जा रहा है, जबकि भालुओं को उबले अंडे और शकरकंद जैसी चीजें दी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: वियतनाम के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 47 बाघ, 3 शेर और एक तेंदुए की मौत
छोटे पक्षियों के लिए बाड़ों में लगाए गए टार्ट
छोटे पक्षियों के लिए उनके बाड़ों में बोरी के टार्ट लगाए गए हैं, ताकि वे सर्द हवाओं से सुरक्षित रह सकें. वहीं रेंगने वाले जीव-जंतुओं जैसे कोबरा और छिपकलियों के लिए पराली का विशेष इंतजाम किया गया है, जो उन्हें तापमान में अचानक बदलाव के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है.
चिड़ियाघर अधिकारी बताते हैं कि हमने जानवरों की खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी डाइट और बाड़ों की व्यवस्था में बदलाव किया है. हमारा उद्देश्य है कि ये सभी जानवर ठंड में भी स्वस्थ और सुरक्षित रहें.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.