दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, LG के निर्देश पर चेक किए जा रहे डॉक्यूमेंट्स
AajTak
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, 'अगर बांग्लादेशी दिल्ली पहुंचने में कामयाब हो गए हैं तो एलजी को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए. बांग्लादेश की सीमाएं असम, त्रिपुरा और बंगाल से लगती हैं. अगर वे सीमा पार करने और यूपी जैसे राज्यों को पार करके दिल्ली पहुंचने में कामयाब रहे तो यह केंद्र सरकार की विफलता है.'
राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन लेने में जुट गई है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है और संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच कर रही है.
पुलिस ने बुधवार को कालिंदी कुंज इलाके में लोगों के आधार कार्ड की जांच की. लोगों का कहना है कि ये लोग असम के रहने वाले हैं. सभी जिलों की पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर सख्त एक्शन लेने को कहा गया है.
'पहचान पत्र बनाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा'
क्राइम ब्रांच की टीम को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि ये घुसपैठिए बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ करते ही भारतीय पहचान पत्र बनवा लेते हैं. दिल्ली में रह रहे तमाम बांग्लादेशी घुसपैठियों के दस्तावेजों की पहचान करना भी बड़ी चुनौती है. पहचान पत्र बनाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा.
'पीएम मोदी और गृह मंत्री को पत्र लिखें एलजी'
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, 'अगर बांग्लादेशी दिल्ली पहुंचने में कामयाब हो गए हैं तो एलजी को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए. बांग्लादेश की सीमाएं असम, त्रिपुरा और बंगाल से लगती हैं. अगर वे सीमा पार करने और यूपी जैसे राज्यों को पार करके दिल्ली पहुंचने में कामयाब रहे तो यह केंद्र सरकार की विफलता है. घुसपैठियों को निर्वासित करने के लिए कौन जिम्मेदार है- विदेश मंत्रालय.'
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.