J-K: शोपियां के जैनापोरा इलाके के एक बाग में धमाका, मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी
AajTak
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में उस समय हड़कंप मच गया जब जैनापोरा इलाके के एक बाग में धमाका हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे हैं और धमाके की छानबीन शुरू कर दी है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में उस समय हड़कंप मच गया जब जैनापोरा इलाके के एक बाग में धमाका हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे हैं और धमाके की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सुरक्षाकर्मियों के साथ ही मौके पर डॉग स्क्वाड और बॉम्ब स्क्वाड भी बुलाया गया है. जांच की जा रही है कि आखिर ये धमाका किसी चीज में हुआ है.
LOC पर माइन विस्फोट में एक जवान हो गया था शहीद
पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गश्त के दौरान एक माइन विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जवान एलओसी पर थानेदार टेकरी के सामान्य क्षेत्र में एक एरिया डोमिनेशन गश्ती दल का हिस्सा था, जब वह गलती से माइन पर पैर रख गया, जिसके परिणामस्वरूप विस्फोट हो गया. विस्फोट में 25 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा की मौत हो गई. व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा और सभी रैंकों ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर को श्रद्धांजलि दी.
यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.