राज कपूर की 100वीं जयंती: पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली, दिया खास सम्मान
AajTak
राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल के लिए कपूर परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम ने राज कपूर को भारत के सॉफ्ट पावर का प्रतीक बताया और उनकी लेगेसी को आगे बढ़ाने के सुझाव दिए. रणधीर कपूर, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी समेत पूरा परिवार इस मुलाकात में शामिल था. पीएम ने कहा कि वे भी कपूर परिवार का हिस्सा हैं. कपूर परिवार ने इस मुलाकात को यादगार बताया और पीएम के व्यवहार की तारीफ की.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.