
UP Vidhansabha Chunav 2022: धामपुर सीट पर है ठाकुरों का दबदबा, 20 सालों से जारी दो उम्मीदवारों में टक्कर
Zee News
UP Assembly Election 2022 Dhampur Seat: बिजनौर जिले की इस सीट पर 1996 से 20 सालों तक सपा और बसपा का ही कब्जा होता आया था. लेकिन 2017 चुनावों में मोदी लहर की बदौलत बीजेपी ने यहां भी जीत हासिल की.
राजवीर चौधरी/बिजनौरः UP Vidhan Sabha Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 2017 में मोदी लहर ने इस हिंदी भाषी राज्य पर अच्छा-खासा प्रभाव छोड़ा, नतीजा यह रहा कि बीजेपी ने यूपी की सत्ता पर कब्जा जमाया. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार विपक्ष को मोदी के साथ योगी लहर का भी सामना करना पड़ेगा. इलेक्शन को देखते हुए हम लेकर आए हैं यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों का एनालिसिस. यहां जानें बिजनौर जिले की धामपुर सीट (Dhampur Seat Detail) के बारे में...
More Related News