
UP Vaccination Record: देश में नंबर 1 बन यूपी ने पेश की मिसाल, वैक्सीनेशन 6 करोड़ के पार
Zee News
25 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं. वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा है.
लखनऊ: यूपी ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकार्ड (UP Vaccination Record) हासिल किया है. महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल समेत दूसरे कई राज्यों से आगे निकल 6 करोड़ से अधिक टीकाकरण की डोज दी हैं. यह आंकड़ा देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं अधिक है. यूपी टीकाकरण (Vaccination in UP ) के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश भी है. ट्रिपल टी की रणनीति और वैक्सीनेशन से यूपी में कोरोना संक्रमण (UP Coronavirus) की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं. प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. प्रिय प्रदेशवासियों, योगी सरकार ने बनाए रिकॉर्ड प्रदेश में 5 करोड़ 07 लाख से अधिक वैक्सीन की पहली खुराक और 94 लाख से अधिक वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. बता दें कि मेगा वैक्सीनेशन में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण कर यूपी देश के दूसरे प्रदेशों के सामने नज़ीर पेश कर चुका है. योगी सरकार ने मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके सापेक्ष में यूपी ने 29.52 लाख लोगों का टीकाकरण किया था. जो एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण था. एक दिन में अब तक सबसे अधिक वैक्सीन की डोज लगाकर योगी सरकार रिकार्ड बना चुकी है. प्रदेश में अब तक कोविड वैक्सीन की 6 करोड़ से अधिक डोज लग चुकी हैं।More Related News