
UP Unlock: Uttar Pradesh में 5 जुलाई से खुलेंगे Cinema Hall, गांवों में लगेंगे Health ATM
Zee News
यूपी (Uttar Pradesh) में कोरोना महामारी (Coronavirus) कंट्रोल में आते देख योगी सरकार ने 5 जुलाई से कुछ और रियायतें देने की घोषणा की है.
लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) में कोरोना महामारी (Coronavirus) कंट्रोल में आते देख योगी सरकार ने 5 जुलाई से कुछ और रियायतें देने की घोषणा की है. अनलॉक (UP Unlock) के इस फेज में कोविड प्रोटोकॉल के साथ जिम, स्टेडियम और सिनेमा हॉल (Cinema Hall) खुल सकेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कोविड-19 को कंट्रोल करने के लिए बनाई गई टीम-9 के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में प्रदेश के हालात को देखते हुए इन रियायतों की घोषणा की गई.More Related News