
UP: Police की कार्रवाई से डरी 'थप्पड़बाज' Priyadarshani, Cab Driver के लिए कही ये बात
Zee News
Lucknow Cab Driver Beating Case: आरोपी प्रियदर्शनी ने कहा है कि उन्होंने कुछ सोच कर ड्राइवर के खिलाफ केस नहीं किया है. वह अपना और उसका करियर खराब नहीं करना चाहती हैं.
मयूर शुक्ला, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की 'थप्पड़बाज' लड़की प्रियदर्शनी नारायण के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने प्रियदर्शनी से पूछताछ करने के बाद चार्जशीट तैयार कर ली है. लेकिन प्रियदर्शनी का कहना है कि वह अब मामला सुलह करके निपटाना चाहती है. ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियदर्शनी ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से किसी का करियर खराब हो. मैं नहीं चाहती कि मेरा करियर खराब हो. ये मामला सुलह से निपट जाए तो ही बढ़िया है. लड़ाई-झगड़ा आगे नहीं बढ़ाना, ये मुझे बेटर लगता है.More Related News