
UP Police की कार्यशैली पर सवाल, Ghaziabad में लूट की रिपोर्ट लिखवाने के लिए खुद SSP Amit Pathak पहुंचे थाने; जाने माजरा
Zee News
पुलिस कप्तान खुद थाने आएंगे ये किसी ने सोचा भी न था. इसलिए मसूरी थाना (Masuri Thana) क्षेत्र में मौजूद पुलिस स्टाफ परेशान नजर आया. गाजियाबाद SSP एक्शन में आए और इस केस में सस्पेंड और लाइन हाजिर पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. इस बीच पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद में छात्रा से मोबाइल लूट हो गई और वारदात के बाद जब मसूरी पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की. इसके बाद छात्रा एसएसपी अमित पाठक (Ghaziabad SSP Amit Pathak) के पास पहुंची तो उन्होंने मसूरी थाना पहुंचकर खुद अपने हाथ से उसकी रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस कप्तान ने मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज और सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया. इस मामले में 6 लोगों को लाइन हाजिर भी किया गया. छात्रा ज्योति ने बताया कि मंगलवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने गार्डन एनक्लेव चौकी क्षेत्र में उसका मोबाइल लूट लिया था. छात्रा ने यूपी 112 के अलावा चौकी पुलिस से भी संपर्क किया. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई तो गुरुवार को छात्रा SSP ऑफिस पहुंची और पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायत की.More Related News